Pages

Wednesday, December 7, 2016

स्वास्थ्य बीमा के लाभ,Health Insurance in Hindi,life insurance

 

स्वास्थ्य बीमा के लाभ,Health Insurance in Hindi,life insurance,health care,Compare Insurance,

बिमा हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है हम सभी को अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए जरूरतों के अनुसार स्वास्थ्य बीमा अवश्य खरीदना चाहिए। स्वास्थ्य बीमा खरीदने से हमें अस्पताल में भर्ती होने (या अन्य कवर की गई स्वास्थ्य घटनाओं, जैसे कि गंभीर बीमारी) की अचानक, अनपेक्षित लागतों से सुरक्षा मिलती है जो अन्यथा घरेलू बचत पर बड़ा गंभीर असर डाल सकती हैं या ऋणग्रस्त भी कर सकती हैं। हममें से हर कोई स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति संवेदनशील है और चिकित्सा आपातस्थिति हममें से किसी पर भी बिना किसी पूर्व चेतावनी के आ सकती है। तकनीकी उन्नति, नई प्रक्रियाओं तथा अधिक कारगर दवाओं के साथ स्वास्थ्यसेवाएँ दिनोंदिन महंगी होती जा रही हैं, ये कारण स्वास्थ्य सेवा को महंगा बनाते हैं। जहाँ उपचारों के ये ऊँचे खर्चे, अनेक लोगों की पहुंच से बाहर हो सकते हैं,

स्वास्थ्य बीमा के लाभ,life insurance,health care,Compare Insurance,

वहीं स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा लेना कहीं ज़्यादा किफायती है।स्वास्थ्य बीमा आपके चिकित्सकीय उपचार पर होने वाले व्यय के विरुद्ध सुरक्षा है। बीमा सुरक्षा की सीमा बीमाकृत राशि तक ही होती है। स्वास्थ्य उपचार अत्यंत महंगा हो सकता है।
जो जोखिम दूर करता है और अनिश्चितता की जगह निश्चितता लाता है तथा आजीविका कमाने वाले के असामयिक निधन पर परिवार की समय से मदद करता है
सही स्वास्थ्य बीमा योजना ढूँढना आप और आपके परिवार के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आप कई बीमा कंपनियों द्वारा की पेशकश की बीमा योजनाओं में से चुन सकते हैं. हालांकि, सबसे अच्छा बीमा योजना का चयन निश्चित रूप से एक कठिन काम है. कई योजनाओं को उनके भुगतान और सेवाओं में काफी भिन्नता है. एक विमान सिर्फ अपने सभी चिकित्सा खर्च का भुगतान नहीं कर सकते हैं, लेकिन अधिकांश योजनाओं चिकित्सा खर्च को कवर करते हैं.
स्वास्थ्य बीमा स्वास्थ्य उपचार के व्यय की क्षतिपूर्ति प्रदान करता है यदि उपचार बीमा की अवधि के दौरान किया गया हो। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां कर में छूट भी दिलाती हैं।
आयकर अधिनियम की धारा 80D के अनुसार अधिकतम 10,000 रु. की छूट प्राप्त होती है। वरिष्ठ नागरिक अपनी कर योग्य आय पर अधिकतम 15,000 रु. की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य बीमा कम्पनियां 50 वर्ष की उम्र तक के व्यक्ति को बीमा सुरक्षा प्रदान करती हैं। बिना नगद भुगतान के अस्पताल में उपचार
इन दिनों स्वास्थ्य बीमा कम्पनियां अपनी सेवाओं में अनोखी धारणाएं शामिल कर रही हैं। उनमें से एक है ‘बिना नगद भुगतान के अस्पताल में उपचार’।
इस सुविधा के अंतर्गत व्यक्ति को अस्पताल के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता है; बीमा कम्पनी द्वारा बिल का सीधा भुगतान कर दिया जाता है।
यद्यपि, यह सुविधा केवल उन्हीं अस्पतालों में उपलब्ध होती है जिसका बीमा कम्पनी के साथ समझौता रहता है

सावधानी

आप कोई बीमा पॉलिसी खरीदने का निर्णय लें जाँच करें कि क्या पॉलिसी बेचने वाली कंपनी, आईआरडीए द्वारा पंजीकृत है कि नहीं
सुनिश्चित करें कि आप किसी वास्तविक लाइसेंसधारी एजेंट या ब्रोकर के माध्यम से पॉलिसी खरीद रहे हैं। पहचानपत्र या लाइसेंस दिखाने का आग्रह करें। आप कंपनी से सीधे भी पॉलिसियाँ खरीद सकते हैं
पॉलिसी विवरणिका/विवरण पत्रिका को सतर्कतापूर्वक पढ़ें और यह जानें कि पॉलिसी में क्या कवर किया गया है और क्या कवर नहीं किया गया है
इस लिए बिमा करवाते वक्त इन बातो का ध्यान रखे।

No comments:
Write comments

Pages